यरुशलम। गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी पर इजरायली सैन्य कार्रवाई जारी है। गुरुवार रात शहर पर इजरायली बमबारी में 16 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं, जबकि पूरे फलस्तीनी क्षेत्र में इजरायली हमलों में कुल 71 लोग मारे गए हैं।

गाजा में अक्टूबर 2023 से जारी इजरायली कार्रवाई में अभी तक 62 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जबकि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगाए जाने से गाजा में 317 लोगों की भूखजनित बीमारियों से मौत हुई है। मरने वालों में 121 बच्चे हैं।

गाजा सिटी में इजरायली सेना का अभियान

गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी पर कब्जे का इजरायल का अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार-बुधवार रात इजरायली सेना के टैंक गोलाबारी करते हुए गाजा सिटी की सीमा में दाखिल हो गए और उनकी मार से फलस्तीनियों के खाली पड़े घर ध्वस्त होने शुरू हो गए। कई स्थानों पर सेना का हमास से सीधा मुकाबला हो रहा है।