
आईटी कॉलेज में कल सुबह 8 बजे से गणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
कोरबा। तीसरे चरण में 7 मई को संपन्न कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मतदान का निर्णय अब नजदीक है। 8 विधानसभा क्षेत्रों के 74 प्रतिशत वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भूमिका सुनिश्चित कर दी। मतों के आधार पर मंगलवार को तय होगा कि भारत की संसद में कोरबा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला सांसद आखिर कौन सा चेहरा होगा। मतों की गणना के लिए जिला प्रशासन ने आईटी कॉलेज में तैयारियंा पूरी कर ली है।
लोकसभा क्षेत्र कोरबा के गठन के बाद यह अब तक का चौथा आम चुनाव है। इस संसदीय क्षेत्र में कोरबा जिले की कोरबा, रामपुर, कटघोरा और पाली-तानाखार के अलावा जीपीएम जिले की मरवाही, कोरिया जिले के बैकुंठपुर और एमसीबी जिले की मनेंद्रगढ़ व भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीटें शामिल हैं। इस संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 23 हजार से ज्यादा मतदाता शामिल हैं जिनमें पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। मतदान के दौरान पूरे संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार अलग-अलग आंकड़े आए, जिसका सकल औसत 74 प्रतिशत के आसपास रहा। चुनाव में मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत व भाजपा की राष्ट्रीय सचिव सरोज पांडे के बीच है। 25 और प्रत्याशी भी मैदान में कायम हैं।
पारदर्शी रहेगी प्रक्रिया
चुनाव के तहत कोरबा संसदीय सीट के लिए होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। आईटी कॉलेज स्थित स्ट्रॉंग रुम में मतों की गिनती होगी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया,कि मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु कोरबा जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति तथा मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों,निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
14 टेबल में होगी गिनती
मतगणना आईटी कॉलेज झगरहा में सुबह 08.00 बजे से मतगणना कक्ष में प्रारंभ किया जायेगा जिस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल एवं 10 टेबल पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस के लिए लगाया गया है। सर्वप्रथम सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस की मतगणना कार्य प्रारंभ किया जायेगा इसके बाद 8.30 बजे ई.व्ही. एम. मशीनों से मतगणना का कार्य किया जायेगा।
भूमिका निभाएंगे रिटर्निंग ऑफिसर
मतदान की गोपनीयता बनाये रखने संबंधी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के प्रावधानों को रिटर्निग अधिकारी द्वारा पढक़र सुनाया जायेगा। मतगणना सुबह 08.00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हॉल में सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट उपरांत ईव्हीएम में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। ततपश्चात् विधानसभावार मतगणना का कार्य किया जायेगा। जिसमें रामपुर का 21 राउंड में ,कोरबा का 18 राउंड में कटघोरा का 19 राउंड में पाली तानाखार का 22 राउंड में मतगणना का कार्य किया जायेगा।