
चिरमिरी। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और गरिमामय माहौल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने भारतीय अस्मिता एवं देश की आन-बान-शान के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज’ को फहराकर तथा वीर शहीदों को नमन और श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद मिली आज़ादी हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है, जिसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। आशावादी सोच अपनाकर और सकारात्मक कार्य करते हुए ही हम देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। कर्तव्यों का पालन करते हुए ही हम राष्ट्र को विकासशील से विकसित बनाने में योगदान दे पाएंगे। उन्होंने छात्रों से अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
सीसीए प्रभारी डॉ. विनीता पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस हमें केवल अधिकार ही नहीं देता, बल्कि जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है। बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत को जीवन में अपनाकर विद्यालय, परिवार और समाज का नाम रोशन करना चाहिए यही सच्ची देशभक्ति है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में निशांत कुमार सिंह, श्रीमती आशा, बी. नागवंशी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन डॉ. विनीता पांडेय और रश्मि शिखा द्वारा किया गया।