कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बीच संदेशखाली के बाद अब गरिया में भारी संख्या में हथियार, गोली और बारूद बरामद हुआ है। पुलिस ने गरिया के बहनापल्ली से दो सात एमएम पिस्तौल समेत तीन आग्नेयास्त्र, 30 चक्र कारतूस, पांच किलो बारूद, 25 बंडल बम सुतली बरामद किया है। विस्फोटक पदार्थ सुतली बम तैयार करने के लिए लाया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक कॉलेज के थर्ड ईयर के एक छात्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्र राजनीति विज्ञान की पढ़ाई करता है। आरोपितों की पहचान विजय हलदर उर्फ भूटम और हिरण्मय नस्कर उर्फ राणा के रूप में हुई है। गिरफ्तार विजय के खिलाफ पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था। हथियार कहां से बरामद हुआ पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार तस्करी की भी आशंका है। बारुईपुर पुलिस जिले के डीएसपी क्राइम फैसल बिन अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहा है। इसलिए बारुईपुर जिला पुलिस हमेशा सतर्क है। तलाशी और छापेमारी लगातार जारी है। रविवार की शाम नरेंद्रपुर थाने को हथियार होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया और इसके बाद हथियार बरामद किया। बताते चलें कि इससे पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दिन संदेशखाली में जेल में बंद शाहजहां शेख के करीबी के घर का फर्श तोड़कर सीबीआई और एनएसजी कमांडों ने विदेशी हथियार समेत भारी संख्या में गोली व बम-बारूद बरामद किया था।