दंतैल की मौत के बाद जागा वन और बिजली अमला
बनाई जा रही झुलती तारों की सूची, किया जाएगा दुरुस्त

कोरबा। जिले के पसान रेंज अंतर्गत कंजर पहाड़ में विद्युत प्रवाहित 11केवी तार की चपेट में आ जाने से एक दंतैल हाथी की मौत के बाद अब कटघोरा वनमंडल तथा बिजली विभाग सचेत हो गया है। कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित रेंजों में जहां वन विभाग द्वारा झूल रहे तारों की सर्वे कर सूची बनाई जा रही है वहीं बिजली विभाग भी इन तारों को दुरुस्त करने के लिए राजी हो गया है।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक केंदई रेंज में अब तक 80 प्वाइंट ऐसे मिले हैं जहां पर बिजली के तार झूल रहे हैं तथा खंभों की ऊंचाई की तुलना में काफी नीचे आ गए हैं। जिससे क्षेत्र में मौजूद हाथियों को खतरा हो सकता है। इसे दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को सूची सौंपी जा रही है। इसी तरह जटगा रेंज में भी अब तक 34 स्पॉट मिले हैं जहां बिजली तार झूलकर काफी नीचे आ गया है और इन तारों में करंट भी प्रवाहित हो रहा है। इसकी सूची भी बिजली विभाग को जल्द ही सौंपकर दुरुस्त करने को कहा जा रहा है।
सर्वे का कार्य शुरू हुआ प्रभावित क्षेत्र मेें
कटघोरा वनमंडल के एतमानगर, पसान तथा अन्य हाथी प्रभावित रेंजों में भी तारों के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। ज्ञात रहे दो दिन पूर्व पसान रेंज के पनगंवा गांव के पास कंजर पहाड़ में पार होते वक्त दंतैल हाथी 11केवी बिजली तार की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने के बाद वन विभाग ने उसके अफसरों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और धारा 39 के तहत अपराध दर्ज करने के साथ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। क्योंकि वन विभाग ने यहां झूल रहे तार की सूचना बिजली विभाग के अफसरों को देते हुए इसे दुरुस्त करने के लिए पत्र लिखा था लेकिन अफसरों ने लापरवाही बरतते हुए इसे दुरुस्त नहीं किया और घटना घट गई। अफसरों पर अपराध दर्ज होने के बाद बिजली विभाग भी अब झूल रही तारों को दुरुस्त करने पर सहमत हो गया है। इसके लिए वन विभाग से शीघ्र ही सूची मंगाई जा रही है।