कोरिया। पटना तहसील के ग्राम मुरमा में राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 76 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। यह कार्रवाई कोचिया पूरन, पिता जगसाय के यहां की गई, जहां भौतिक सत्यापन के दौरान अवैध धान का संग्रहण पाया गया। तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल, राजस्व निरीक्षक और पटवारी की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। अधिकारियों ने बताया कि अवैध धान संग्रहण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा। जूनपारा में स्थित विवेक गुप्ता के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर मंडी प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जांच में लगभग 9 क्विंटल अवैध धान पाया गया। भंडारण से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर मंडी अधिनियम के तहत धान को जप्त कर लिया गया। इस कार्रवाई को किसानों के अधिकारों की रक्षा और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।