
रायपुर १२ जून ।
कोयला घोटाला केस में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद लक्ष्मीकांत तिवारी, निलंबित उपसंचालक खनिज शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर को पीएमएलए कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को नौ दिन की रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है। दरअसल कोल लेवी वसूली और मनी लाड्रिंग मामले में चारों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश करने ईओडब्ल्यू ने आवेदन लगाया था। विशेष कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार कर चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। तय समय पर चारों आरोपितों की कोर्ट पेशी में लाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने आवेदन दिया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आखिरकार न्यायाधीश ने नौ दिन की रिमांड मंजूर कर ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश सुनाया।
कोयला घोटाले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आइएएस समीर बिश्वनोई की दो दिन की रिमांड सोमवार को कोर्ट ने मंजूर की थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अब छहों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर केस से जुड़े सवाल पूछे जायेगे।