
खंडवा, 18 जुलाई [एजेंसी]।
सोमवती अमावस्या पर स्नान के दौरान दो युवक नर्मदा नदी में डूब गए। इनमें से एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि दूसरे युवक की तलाश देर शाम तक कि गई। सोमवार को राजस्थान से 14 लोग ओंकारेश्वर आए थे। गौमुख घाट पर नहाते समय सांय 4.30 बजे करीब 20 वर्षीय मुकेश पुत्र किशन कुमावत, निवासी हेमपुरा थाना नावा जिला नागौर राजस्थान का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने 26 वर्षीय शंकर पुत्र कालूराम कुमावत गया तो वह भी डूबने लगा। वहां मौजूद साथी सुरेश कुमावत उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह भी डूबने लगा।
मालचंद कुमावत व अन्य लोगों ने सुरेश को बचा लिया लेकिन मुकेश और शंकर को नहीं बचा सकें। घाट पर मौजूद गोताखोर और नाविकों की मदद से मुकेश का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि शंकर कुमावत की तलाश देर शाम तक की गई। रात हो जाने से मंगलवार सुबह फिर तलाश की जाएगी।