कोरबा। एसईसीएल गेवरा के यूनियन प्रतिनिधियों ने सीजीएम से जाकर मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि कोयला कामगारों के बच्चों को डीएव्ही स्कूल में प्रवेश दिया जाए। सीजीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि कोयला कामगारों के बच्चों को पहले प्रवेश दिया जाएगा। दीपका कालोनी में अलग से डीएव्ही स्कूल खोलने की मांग की। सीजीएम ने आश्वासन दिया कि बच्चों के प्रवेश को लेकर प्रिंसपल को बुलाकर वार्ता की जाएगी। इस दौरान रेशम लाल यादव, गोपाल यादव, डीके मिश्रा, दीपक उपाध्याय, एलपी अघरिया, रामनारायण साहू,प्रीतम राठौर, अजय सिंह, जनाराम कर्ष ने अन्य समस्याओं को सामने रखा।