भागलपुर, १९ जुलाई [एजेंसी]।
बाहुबली अनंत सिंह और राजवल्लभ यादव के समर्थकों के बीच बेउर जेल में हुई हिंसक झड़प के बाद पटना के जिलाधिकारी के प्रतिवेदन पर जेल आईजी ने 22 खूंखार बंदियों को भागलपुर जेल में शिफ्ट करा दिया है। बेउर जेल से कुल 31 बंदियों को यहां के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा के अति सुरक्षा कक्ष में रखा जाना है। पटना से कड़ी सुरक्षा में 22 बंदियों को भेजा गया, जिनमें 13 बंदियों को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और नौ बंदियों को विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट करा दिया गया है।स्थानीय जेल अधिकारियों ने पटना के बेउर जेल से लाए गए बंदियों की सुरक्षा तलाशी के बाद, उन्हें अति सुरक्षा कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया है। पटना से लाए गए बंदियों को जेल के अन्य बंदियों से सुरक्षा कारणों से अलग रखा गया है।
आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में बीते 16 जुलाई की सुबह डिविजन वार्ड में सजा काट रहे मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने कक्षपाल समेत सिपाहियों की पिटाई कर दी थी। डिविजन वार्ड के दो दरवाजे पूरी रात खुले रह गए थे। इस पर अनंत सिंह ने हत्या की साजिश की आशंका जताई थी। उस समय सूचना मिलते ही जेल आईजी शीर्षत कपिल अशोक, एआईजी, सदर एसडीएम समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया था। लगभग पांच घंटे तक उपद्रव जैसी स्थिति बनी रही थी। उस दौरान जेल प्रशासन और बंदियों के बीच कई बार हिंसक झड़पे हुई थी।पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह बेउर जेल के डिविजन वार्ड में कैद हैं। वे वार्ड के निचले तल पर रहते हैं, जबकि ऊपरी मंजिल पर पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की बैरक है। 15 जुलाई की रात वार्ड का मुख्य दरवाजा और अनंत सिंह की बैरक का द्वार खुला रह गया था।16 जुलाई की सुबह जब इसकी जानकारी अनंत सिंह और उनके समर्थकों को मिली तो उन्होंने कक्षपाल एवं सुरक्षा में तैनात सिपाहियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस की लाठी से अनंत सिंह समेत 15 बंदी चोटिल हुए थे।कन्हैया सिंह, बलदेव सिंह, साहिल राज उर्फ साहिल राज शर्मा, नीरज कुमार उर्फ बादशाह, रिंकेश कुमार उर्फ रिंकेश, सन्नी कुमार, साजन कुमार, मुहम्मद फिरोज, गौतम कुमार, गंगा गौतम, राजू कुमार, शिवम कुमार शर्मानीतीश यादव, गेंड़ा महतो, गेन्हारी यादव, संजीव कुमार उर्फ छोटू, नवल राय उर्फ बुढिय़ा, बब्लू कुमार उर्फ बबली, सौरभ गुप्ता, पंकज यादव, करण सिन्हा, राकी कुमार उर्फ नीतीश, गौतम कुमार उर्फ चिक्कू, आफताब खान, आफताब आलम।
—————