करतला। हाटी मार्ग पर स्वीफ्ट का संख्या जीएच-01डीजी-2216 की ठोकर से प्रकाश पुलस्त 20 वर्ष घायल हो गया। हादसे के बाद यह कार मुख्य मार्ग पर एक दुकान में जा घुसी। हालांकि इसमें जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना से नाराज ग्रामीण चक्काजाम की तैयारी में थे। थाना प्रभारी ललन पटेल की समझाईश पर लोगों ने योजना निरस्त कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 334, 279, 337 काम मामला दर्ज किया गया।