कोरबा। कल एसईसीएल मुख्यालय में स्टेरिंग कमेटी की बैठक है। इसमें श्रमिक संगठन के सदस्यों की सत्यापन के लिए तारीख तय होगा। जिसके बाद सभी इकाईयों व एरिया में संगठन के सदस्यों का सत्यापन होगा। कई संगठन के नेता दूसरे संगठन में यह दावा करते हुए चले गए थे कि उनके साथ दर्जनों समर्थक हैं जिससे संगठन और मजबूत होगा। कल होने वाली स्टेरिंग कमेटी की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, मजरूल हक अंसारी, हरिद्वार सिंह, नाथूलाल पांडे सहित पांच श्रमिक संगठनो के सदस्य मौजूद रहेंगे।
गेवरा क्षेत्र में अरूण सिंह, हर नारायण केशरवानी, दीपका से शिव त्रिपाठी अन्य संगठन में शामिल हुए हैं। इसी तरह कोरबा एरिया में संदीप राय, अरविंद सिंह, कुसमुंडा एरिया में अजीत सिंह जबकि दीपका में संजय पांडे अन्य संगठन में शामिल हुए हैं। सत्यापन के दौरान इन नेताओं को साबित करना होगा कि इनके पास काफी सदस्य हैं। इधर बीकेकेएमएस के प्रीतम राठौर, कुलदीप कुमार, देवेंद्र राठौर, रामनारायण साहू ने दावा किया है कि उनके पुराने सदस्य लौटने लगे हैं और सत्यान के दौरान अन्य संगठनों पर बीकेकेएमएस भारी पड़ेगा।