
सक्ती। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 4 की एक महिला शकुन बाई सिदार 38 वर्ष पति गोपाल सिदार की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रात 10 बजे मौके पर उपस्थित मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल प्रारंभिक इलाज शुरू किया और संबंधित डॉक्टर को मरीज की स्थिति से अवगत कराते हुए बुलाया। अस्पताल के कर्मचारी इलाज में लगे हुए थे, लेकिन मौके पर डॉक्टर को न पाकर मरीज के परिजन स्टाफ पर नाराज होने लगे तो डॉक्टर ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया तो विलंब से आने का आरोप लगाते हुए परिजन उनसे ही भिड़ गए। जांच करने के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजन का गुस्सा और बढ़ गया और इलाज में लापरवाही बरतने, समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए महिला के परिजन ने अस्पताल मे हंगामा मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया।



















