कोरबा। जिले से कांवरियों का जत्था आज बाबाधाम के लिए रवाना हुए। प्रेममदान, रोशन जायसवाल के नेतृत्व में रवाना हुए जत्थे में जिले के 100 से ज्यादा शिव भक्त शामिल है। कांवरियों के इस जत्थे का पुराना बस स्टैंड में ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिश मेमन द्वारा फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया तथा सभी को एक-एक गमछा भेंट कर उनके सफल धार्मिक यात्रा की कामना की गई। पुराना बस स्टैंड में अनिश द्वारा किये गए भव्य स्वागत के बाद सभी कांवरिये दो सीटी बसों में चांपा के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचने के बाद वे ट्रेन से बाबाधाम जाएंगे और वहां भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगेंगे। कांवरिये के रवाना होने के अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने भी स्वागत कर कांवरियों को रवाना किया। ऐसी जानकारी मिली की इस जत्थे में कोरबा,चांपा व रायगढ़ के 220 लोग शामिल रहेंगे, जो अपने-अपने स्टेशनों से ट्रेन में सवार होंगे। ज्ञात रहे कोरबा जिले से हर साल सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम जाते हैं और भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं। श्रद्धालुओं में इसे लेकर काफी उत्साह रहता है और सावन के पवित्र माह का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस वर्ष सावन माह में अधिमास होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इसलिए श्रद्धालु दोगुना उत्साह के साथ बाबाधाम रवाना हो रहे हैं।