
कोरबा। कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव टीकाराम मनहर व छतबाई चौहान के द्वारा अलग-अलग कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। जिसमें बूथ समिति बनायी गई। इस समिति में सक्रिय लोगों को शामिल किया जा रहा है। इसके पहले ट्रेनर द्वारा कटघोरा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई थी। इस बैठक में काफी कम लोग पहुंचे थे। जिसे देखते हुए टीकाराम मनहर को जवाबदारी दी गई है। इस संबंध में श्री मनहर ने बताया कि बांकी ब्लाक क्षेत्र में सभी कांग्रेसियों को बुलाकर राय मशविरा ली जा रही है। कर्मकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शनि अग्रवाल का भी बांकीमोंगरा आगमन हुआ था। इस दौरान उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए थे।