
गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के विरुद्ध कई बड़े हमलों में सम्मिलित रहकर 52 जवानों के बलिदान के जिम्मेदार दो कुख्यात नक्सलियों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के समक्ष आत्समपर्ण कर दिया है।बीजापुर जिले के रहने वाले अड़मा जोगा मंडावी व टुगे कारू पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम पुलिस की ओर से घोषित किया गया था। दोनों नक्सल संगठन में कई वर्षों से सक्रिय थे। बुरकापाल, मिनपा सहित आधा दर्जन नक्सली घटनाओं में भी ये शामिल रहे।अड़मा व टुगे ने बताया कि नक्सल संगठन के अंदर स्थानीय नक्सलियों से भेदभाव व पुलिस की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़ में रहते हुए नक्सलियों द्वारा उनकी हत्या के डर से उन्होंने महाराष्ट्र में आत्मसमर्पण किया है।