चरचा कॉलरी। विधानसभा चुनाव के लिए अभी लगभग 3 महीने का समय शेष है किंतु कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में अभी से अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक द्वंद शुरू हो गया है मुख्य रूप से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के लोग सोशल मीडिया में जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं इन दोनों ही राजनीतिक दलों के द्वारा स्थानीय स्तर पर धार्मिक आस्था के मुख्य केंद्र छठ घाट को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा छठ घाट में भाजपा शासनकाल के दौरान अधूरे पड़े पुल को टारगेट करते हुए पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े पर क्षेत्र का विकास अवरुद्ध करने का आरोप लगाया गया इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ता भी भारी संख्या में छठ घाट में पहुंचे और अपने तरीके से गुणवत्ता विहीन कार्य की पोल खोलने शुरू कर दी नगर पालिका शिवपुर चर्चा के भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने वर्तमान में छठ घाट मैं बन रहे पुल के बारे में कहा कि छठ घाट में पहले का अधूरा पुल पड़ा हुआ है इस हेतु रेलवे से वार्ता करनी चाहिए किंतु मनमानी के क्रम में जानबूझकर रेलवे से वार्ता नहीं की गई और अपने चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की मंशा से एक और पुल का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया छठ घाट में जानबूझकर 35 -35 लाख की लागत के दो पुल बनाए जा रहे हैं जो कि बिना मापदंड के बन रहा है नगरपालिका के इंजीनियर कभी भी कार्य देखने नहीं आते निर्माण कार्य में हैंड ब्रोकन गिट्टी लगाई जा रही है इसके साथ ही नाला की मिट्टी युक्त बालू को डाला गया है साइड वाल में लोहे की छड़ का बिल्कुल ही उपयोग नहीं हुआ है गुणवत्ता विहीन यह पुल कभी भी गिर सकता है छठ घाट की शुरुआत माननीय भैया लाल राजवाड़े जी ने की थी विद्युत पोल का विस्तार भी उन्होंने ही किया था भैयालाल राजवाड़े क्षेत्र के विकास पुरुष हैं छठ घाट मैं जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसे छठ मैया देख रही है जल्दी से उसका खामियाजा मिलेगा सोशल मीडिया में 2 दिन पूर्व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 15 साल मैं पुल नहीं बना पाए पैसों की बंदरबांट किए हैं भैयालाल राजवाड़े ने सूर्य मंदिर बनाने की घोषणा की थी किंतु उसे भी नहीं बना पाए भाजपा शासन में किए गए भ्रष्टाचार जल्दी आपके सामने रहेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव आते ही दोनों ही दलों के लोग एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हुए हैं जबकि यह सोच का विषय है कि चुनावी वर्ष के पहले साडे 4 साल तक उन्हें किसी की कमी नजर नहीं आती किंतु चुनाव आते ही गड़े मुर्दे उखाडऩे लगते हैं
छठ मैया करेंगी फैसला
भाजपा कांग्रेस दोनों के द्वारा एक दूसरे पर छठ घाट के निर्माण कार्यों के प्रति जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है इस वर्ष छठ पूजा के चंद दिनों के पश्चात ही विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे देखना यह है कि माता का आशीर्वाद छठ मैया का आशीर्वाद किसे मिलता है और किस से भ्रष्टाचार की सजा मिलती है।