टॉयलेट परिसर बना ऑटो स्टैंड
चांपा । एक तरफ चांपा रेलवे स्टेशन जिले का बड़ा रेलवे स्टेशन होने के कारण राजस्व देने में प्रथम है वही दूसरी ओर इस रेलवे स्टेशन की छवि को धूमिल करने तथा जन समुदाय को परेशान करने के लिए ठीक मुख्य रास्ते मे सुलभ शौचालय बना दिए जाने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है। वही ऑटो चालकों तथा अन्य वाहन मालिकों को स्टेशन आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह सुलभ शौचालय चांपा रेलवे स्टेशन के शोभा में एक काला धब्बा साबित हो रहा है जिसे यहां से हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। चांपा स्टेशन मास्टर एवं निर्माण एजेंसी की मिलीभगत से शहर से स्टेशन जाने के मार्ग में शौचालय का निर्माण कर दिया गया है यह स्थान शौचालय निर्माण के लिए उचित नहीं होने के बावजूद भी स्टेशन मास्टर और निर्माण एजेंसी के हठधर्मिता के कारण इसे मुख्य द्वार के पास बना दिया गया है, जहां वाहनों के आने जाने में यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है जबकि इस सुलभ शौचालय को पानी टंकी की ओर एक किनारे में बनाना था जहां ना तो यात्रियों को परेशानी होती और ना ही यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्कत होती।
चांपा रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज बन जाने से यात्रियों का रेलवे स्टेशन के अंदर इसी मार्ग से अधिक लोगों का आना जाना होता है जहां ट्रेन पकडऩे के लिए यात्रियों को हड़बड़ी में आना जाना पड़ता है,परंतु इस मार्ग पर सुलभ शौचालय बना दिया जाने के कारण वाहन पार्किंग में भारी असुविधा होती है तथा सडक़ पर ही यात्रियों को उतरना पड़ता है। यह शौचालय स्टेशन की सुंदरता में बड़ा बाधा बना हुआ है जिसे तत्काल वहां से हटाकर किनारे में बनाया जाना चाहिए। सच कहा जाए तो यह सार्वजनिक शौचालय ऐसी जगह में बना दी गई है जहां लोगों का इसमें आने जाने में परेशानी होती है । विशेष कर महिला वर्ग इस सुलभ शौचालय में आने जाने से कतराती है क्योंकि यहां फल विक्रेताओं एवं ऑटो वालों का विशेष भीड़ लगा रहता है जिसके कारण महिलाओं को विशेष परेशानी होती है। जबकि इस शौचालय का निर्माण किसी अन्य जगह पर किया जाना चाहिए था । वर्तमान में जनप्रतिनिधि वर्ग भी इसके विरोध में हैं। क्योंकि यह शौचालय स्टेशन प्रवेश द्वार के ठीक सामने बना दिया गया है जिसका उपयोग अपेक्षित मात्रा में लोग नहीं कर पा रहे हैं । वही यह पब्लिक आवागमन के लिए एक तरह से बड़ा बाधा सिद्ध हो रही हैं।इसलिए इसे तत्काल हटाकर किसी और जगह पर स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। अभी तक जितने भी स्टेशनों के सामने सुलभ शौचालय बनाया गया है वह जनता की सुविधा को ध्यान देते हुए किसी एक किनारे में इसका निर्माण किया गया है परंतु चांपा रेलवे स्टेशन में पब्लिक शौचालय निर्माण करते समय जन सुविधा को ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि जब भी यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश करते हैं ठीक सामने वाहन पार्किंग के स्थान पर मुख्य द्वार में शौचालय स्थित है जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होती है यह निश्चित ही रेलवे के अधिकारियों के अपरिपक्वता का परिचय देता है अगर समय रहते इसे तत्काल नहीं हटाया गया तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आन्दोलन किया जा सकता है।