कोरिया/बैकुंठपुर। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण कोरिया जिले के किसानों को पानी की विकट समस्या हो रही है जिससे किसान सही समय पर खेतों मे रोपाई नहीं कर पा रहे हैं और खेती किसानी का काम मैं हो रही लेट लतिफी को लेकर किसान चिंतित है जिले के बहुत सारे क्षेत्र सिंचित एरिया में पढ़ते हैं सिंचित क्षेत्र होने के बावजूद भी किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उचित समय पर नहरे का रखरखाव नहीं होना इस वजह से किस यह भूल गया है कि वह सिंचित क्षेत्र में है या नहीं खैर मामला चाहे जो भी हो लेकिन भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे का यह कार्य सराहनीय है कि उन्होंने किसने की चिंता करते हुए जिले के कार्यपालन अभियंता जल संसाधन को पत्र लिखकर सिंचित क्षेत्र में नहरे का पानी छोड़कर किसानों को राहत देने के दिशा में ठोस कदम उठाया है जो निश्चित तौर पर सराहनीय है किसानों के सामने हमेशा कोई न कोई समस्या बनी रहती है कभी पानी तो कभी खाद बीज की समस्या जिले में धान बीज उपलब्ध कराने वाली कंपनियां फर्जी धान बीज बेचकर किसानों के साथ छल किया है जिससे किसान भारी परेशान है वही जिले में कृषि विभाग के द्वारा इन फर्जी बीज बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई बावजूद उसके फर्जीवाड़ा करने में सफल रहे मामला चाहे जो भी हो हमेशा से किसानों के साथ छल ही हुआ है निश्चित तौर पर किसने की समस्या हमेशा से बनी ही रहती है इसी बीच भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे के द्वारा उठाया गया कदम किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल शर्मा मासूम अहमद अभय दुबे लाल बहादुर राजवाड़े सहित क्षेत्र के भारी संख्या में किस उपस्थित रहे।