
लुधियाना। यहां के नजदीकी गांव अकालगढ़ खुर्द में कार में बैठे नौ वर्षीय बच्चे से पिता की लाइसेंसी पिस्तौल गोली चल गई। गोली उसके पिता पीठ में जा लगी। जो नाभी में फंस गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।घायल पिता को रायकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें डीएमसी रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।गांव अकालगढ़ खुर्द निवासी दलजीत सिंह अपनी पत्नी व बेटे के साथ ससुराल जा रहे थे। बेटा पिछली सीट पर बैठा हुआ था। अभी वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज आई और दलजीत सिंह की पीठ से खून निकल रहा था। कुछ ही समय बाद वहां चीख पुकार मच गई और आस पास के लोगों ने दजलीत सिंह को गंभीर घायल हालत में पहले सिविल अस्पताल रायकोट तथा फिर डीएमसी में दाखिल करवाया। गोली उनकी पीठ में से होते हुए नाभी में जा फंसी है। डाक्टरों की एक टीम उसका आपरेशन करेगी और गोली को निकालने का प्रयास किया जाएगा।मगर उससे पहले उन्हें स्टेबल किया जा रहा है। चौकी लोहटबद्दी के प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सुबह घटना लगभग 11.30 बजे की है।