
कोरिया/बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेम बाग में देवरहा बाबा सेवा समिति के द्वारा पार्थ शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन को संपन्न कराने में विद्वान पंडित सुरेशानंद जी महाराज तथा मंदिर परिसर के पुजारी देवदत त्रिपाठी के द्वारा संपन्न कराया गया इस आयोजन में शहर के नागरिक महिला पुरुषों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया जिसे कार्यक्रम भाव हो गया और वैसे भी देवरहा बाबा सेवा समिति के द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में शहर के नागरिक भक्ति बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं वैसे भी सावन का पवित्र माह भगवान शंकर की पूजा पाठ के लिए अति उत्तम माना गया है और उसमें भी सोमवार का दिन इस कारण भक्तगणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे अनिल शर्मा कृष्ण चंद्र गुप्ता शैलेंद्र शर्मा सुभाष साहू घनश्याम साहू अनुराग दुबे आशीष शुक्ला धर्मेंद्र मिश्रा संजय गुप्ता सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे निश्चित तौर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में देवरहा बाबा सेवा समिति का आयोजन शहर को भक्ति मय बनाने में किसी जान फूंकने से कम नहीं है।