नहीं पढऩे वाले छात्रों के नाम से निकाले दो लाख रूपए
जांजगीर चंपा। आरटीई (शिक्षा के अधिकार अधिनियम) के तहत जिले में एक और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। मामला पामगढ़ ब्लॉक के दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल कुटराबोड़ का है जहां स्कूल से टीसी निकालवा चुके (ड्रॉप आउट)1& छात्रों को अध्ययनरत बताकर जहां उनकी फीस निकाल ली गई वहीं आरटीई के तहत ही स्कूल में सीट संख्या से 14 छात्रों को अतिरिक्त दाखिला दे दिया। इस तरह शिक्षा सत्र वर्ष 2019 से 20 से लेकर 2022-2& तक कुल 27 छात्रों के नाम से 2 लाख 5 हजार 500 रुपए फर्जी तरीके से आहरण कर लिए। मामले में शिकायत पर डीईओ जांजगीर के द्वारा पामगढ़ बीईओ के जरिए इसकी जांच कराई जिसमें मामले में खुलासा हुआ। जिसके बाद डीईओ जांजगीर दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को रिकवरी नोटिस जारी किया है और अतिरिक्त प्रतिपूर्ति की राशि 2 लाख 5 हजार 500 रुपए शासन के खाते में जमा कराने कहा है।
ऐसे हुई गड़बड़ी
पामगढ़ बीईओ के जांच प्रतिवेदन के अनुसार, दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल में आरटीई के तहत प्रवेशित ब’चों में से वर्ष 2020-21 में 1 और सत्र 21-22 में 12 ब’चों ने टीसी निकलवा ली थी पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा मांगपत्र में उन ब’चों का नाम विलोपित न करते हुए प्रतिपूर्ति राशि के लिए मांगपत्र भेज दिया। इस तरह प्रति छात्र 7500 रुपए की दर से 90 हजार रुपए अतिरिक्त भुगतान मांग लिया। इसके अलावा आरटीई के तहत ही स्कूल की 25 प्रतिशत सीटों में हेरफेर करते हुए 2019-20 में 4, 21-22 में 6, 22-2& में 10 समेत कुल 14 छात्रों को अतिरिक्त प्रवेश देकर 7500 रुपए प्रति छात्र की दर से 1 लाख 5 हजार रुपए ‘यादा फीस भी निकाल ली। इस तरह कुल 27 छात्रों के नाम से स्कूल प्रबंधन के द्वारा शासन को धोखे में रखकर कुल 2 लाख 5 हजार 500 रुपए ‘यादा फीस आरहण किया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ लोगों के द्वारा कुटराबोड़ में दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल संस्थान के नाम से निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। पामगढ़ बीईओ कार्यालय के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन की कई शिकायतें केंद्र सरकार की पोर्टल तक हुई थी। जिसके बाद जांच के लिए कलेक्टर को जांच के लिए आदेश हुआ। जिसमें डीईओ को जांच के निर्देश मिला जिनके द्वारा पामगढ़ बीईओ को प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच करने 28 मार्च 202& को जांजगीर डीईओ ने आदेश दिया था। पामगढ़ बीईओ के द्वारा मामले की जांच की गई तो आरटीई के तहत स्कूल के द्वारा किए गए आर्थिक अनियमितता का खुलासा हुआ। बता दें, इसके पूर्व ही बलौदा ब्लॉक में संचालित अशासकीय मयूरा कान्वेंट स्कूल में आरटीई के तहत 72 लाख रुपए का आर्थिक अनियमितता का मामला जिले में सामने आ चुका है। मामले में वसूली योग्य राशि जमा नहीं कराने पर जांजगीर डीईओ के द्वारा चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। इधर यह मामला भी ठीक उसी तरह आर्थिक अनियमितता का है। जिस पर जांजगीर डीईओ एचआर सोम के द्वारा 24 जुलाई 202& को प्राचार्य दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल कुटराबोड को वसूली योग्य राशि 2 लाख 5 हजार 500 को शासन के खाते में चालान के माध्यम से जमा कराने कहा है। अन्यथा एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। तीन सदस्यीय टीम के द्वारा शिकायत की जांच की गई । जांच में दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल कुटराबोड के द्वारा आरटीई के तहत ड्रॉप आउट ब’चों की भी प्रतिपूर्ति राशि ली गई है। इन ब’चों के राशि वसूली के लिए अनुशंसा की गई है। जगदीश शास्त्री, बीईओ पामगढ़