प्रयागराज, 0३ अगस्त ।
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जारी रहेगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए गुरुवार को यह आदेश दिया। इसके साथ ही सर्वे कराने का जिला अदालत का आदेश बहाल हो गया है। अब एएसआई की टीम किसी भी वक्त परिसर पहुंच सकती है और सर्वे का काम शुरू कर सकती है। वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि वह फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, इलाहाबाद ॥ष्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वेक्षण शुरू होगा।