बिजली खंभा गिरने से विद्युत व्यवस्था चरमराई

कोरिया/बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे ग्राम पंचायत जनकपुर में 02 अगस्त के दोपहर से बिजली व्यवस्था ठप्प है भारी बारिश में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं बिजली विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों का जान शासत में है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जनकपुर नजीर अजहर मैरिज हाल के पीछे रामपुर में नाले के पास बिजली के खंभे गिर गए हैं । इस कारण ग्राम जनकपुर में पिछले 40 घंटे से लाइट गोल है । वर्तमान में इसी ग्राम में पूर्व विधायक द्वारिका प्रसाद गुप्ता का भी निवास कर रहे हैं यह क्षेत्र पूर्व में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर का था बाद में इसे ग्राम पंचायत बना दिया गया जबकि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का रिहाई सी इलाका है विद्युत विभाग की सूत्रों से जानकारी लेने पर पता चला की ठेकेदार के द्वारा घटिया कार्य किया गया है जिससे भारी बरसात में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बरसात के इस मौसम में बिजली के बिना अंधेरे में किस तरह से गुजारा किया जा सकता है यह सोचने का विषय है । बिद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिये । ग्राम पंचायत जनकपुर के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर एक-दो दिन में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
मिली।

RO No. 13467/9