नईदिल्ली, 09 अगस्त ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को खत लिखकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा वोटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने इससे पहले भी जब सदन में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया था, तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने इस बिल को काला कानून बताया था, वहीं उन सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया था जिसने विधेयक के विपक्ष में वोटिंग की थी।