कोरिया बैकुंठपुर। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं मुख्य आतिथ्य परसनाथ राजवाड़े ने जिले की जनता को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में उन्होने हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा तथा अन्य हितग्राहियों मूलक योजना के तहत सामग्री का वितरण किया। मुख्य अतिथि एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि राज्य शासन और जिला प्रशासन के प्रयास से विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि हमारे आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान किया जा सके तथा दूरस्थ इलाकों में रह रहे लोगों तक भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच सके और वो भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि आदिवासी हितों के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार ने साढ़े 4 वर्षों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है। हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है।