
हैदराबाद, १० अगस्त । खोये और चुराए गए मोबाइल को ढूढऩे में तेलंगाना पहले स्थान पर रहा है। इनकी बरामदगी केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से की गई है। तेलंगाना की ओर से खोए और चोरी हुए मोबाइलों में से 67.98 प्रतिशत बरामद किए गए, जबकि कर्नाटक 54.20 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश 50.90 प्रतिशत मोबाइल बरामद कर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा।तेलंगाना में 110 दिनों में बरामद किए गए मोबाइलों की संख्या 5038 रहीं। इनमें से करीब 1000 केवल 16 दिनों में बरामद किए गए। सीईआईआर पोर्टल का तेलंगाना के 780 पुलिस स्टेशनों में उपयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त डीजीपी सीआईडी महेश एम भागवत पोर्टल के तहत काम की प्रगति की निगरानी करते हैं। उन्हें राज्य में पोर्टल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल बरामद करना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मोबाइल चोरी और नकली मोबाइल उपकरणों के खतरे को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित सीईआईआर पोर्टल को 17 मई 2023 को देश भर में लांच किया गया था। इसे सितंबर 2022 में कर्नाटक और 19 अप्रैल 2023 को तेलंगाना में पायलट आधार पर शुरू किया गया था।