
मनेंद्रगढ़। नगर के विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध, चित्रकला, नृत्य और फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस में हिस्सा लेकर आदिवासियों की मनमोहक वेशभूषा धारण कर सभी लोगों का दिल जीत लिया। वहीं कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने चित्रकला व निबंध के माध्यम से आदिवासियों के जीवन पद्धति, रीति-रिवाज व उनके जीवन दर्शन को दर्शाया। बच्चों ने लोकगीतों पर आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन भी किया। आयोजन संस्था सचिव संजय सेंगर के नेतृत्व में किया गया।