
कोरबा। त्योहारी सीजन होने से ठीक पहले मिठाईयों पर संकट उत्पन्न हो जाती है। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग एक बार फिर यहां-वहां विजिट करने के साथ तरह-तरह की मिठाईयों और खाद्य पदार्थों के सेंपल लेने के साथ इन्हें जांच के लिए भेजने की तैयारी में है। कारोबारियों ने एक तरह से इस व्यवस्था को स्वीकार कर लिया है। बीते वर्षों में इक्का-दुक्का मामलों में ही कोई सेंपल फेल हुए हैं और उनमें कार्रवाई हुई है जबकि ज्यादातर कारोबारी अपने स्थायित्व और साख को लेकर अमानक चीजों का उपयोग करने से साफ बचते हैं।





















