इंदौर, 11 अगस्त । सीबीआई की इंदौर के बसंत विहार में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के यहां छापेमार कार्रवाई की है। वसंत विहार में बैंक अधिकारी के बंगले पर दिल्ली सीबीआई के तीन अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद है। बंगला रिटायर्ड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश व्यास का है। सीबीआई की बंगले में सर्चिंग जारी है। फिलहाल उनकी पत्नी घर पर है। सीबीआई अफसरों ने उनको बाहर निकलने और किसी से बात करने से मना कर दिया गया। व्यास बैंक आफ इंडिया में सेवारत थे। एक बेटी मुंबई और एक विदेश में रहती है। रिटायर्ड बैंक अधिकारी पर करोड़ों के घोटाले का आरोप। उनके नाम पर कई कृषि भूमि, मकान होने की जानकारी सामने आ रही है।