नईदिल्ली, 1२ अगस्त । सिंगापुर की प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर राठी कार्थिगेसु का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को 87 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली। राठी सिंगापुर के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं उनके बेटे आनंद कार्तिगेसु एक वकिल हैं। भरतनाट्यम में पारंगत राठी ने सिंगापुर के जाने-माने न्यायाधीशों में से एक मुत्ताम्बी कार्थिगेसु से शादी रचाई थी, जिनका सन् 1999 में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राठी अभी एक दुख से उभरी नहीं थीं कि उनके ऊपर दुखों का एक और पहाड़ टूट गया। पति की मृत्यु के कुछ सप्ताह बाद राठी ने अपनी शर्मिनी को भी खो दिया।