कोरबा। एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल ने दीपका मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने माइन प्लान के ज़रिए खदान के विस्तार व उत्पादन गतिविधियों की समीक्षा की। श्री पाल माइन फ़ेस तक गए। उन्होंने ओबीआर पैच का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एरिया कोर टीम साथ रही।