
मालखरौदा। ग्राम पंचायत कुरदा के हाई स्कूल में दोपहर फाइलेरिया नामक बीमारी से बचाव के लिए दवाई खिलाया जा रहा था कि अचानक आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगा। ऐसे में उन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। शाम 6 बजे तक 3 बच्चों को छुट्टी दे दिया गया था। जो कि 3 बच्चों को इलाज जारी है। इनका स्वास्थ्य सामान्य बताई जा रही है। खबर मिलने के बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णा सिदार स्वयं स्कूल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। बीएमओ ने कहा कि गोली खाने वालों को घबराने की जरूरत नहीं है। लंबी बीमारी के लिए फाइलेरिया की दवाई खिलाया जाना जरूरी है। दवाई खाने के बाद परजीवी मरने लगते हैं।