कोरबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से डॉ सुषमा पाण्डे के नेतृत्व में विश्व युवा दिवस मनाया गया जिसमे -पीएलवी अहमद खान ने विधिक सेवा -पास्को एक्ट साइबर क्राइम महिला अधिकार घरेलू हिंसा मोटर यान अधिनियम हचान- करुणा -प्रयास -आसरा -नालसा15100) की जानकारी दी विश्व युवा दिवस का थीम सशक्त युवा सशक्त भारत कार्यकम में सभी बच्चों प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में श्रीमति बाजपाई, श्रीमति इंदु उपासना, के एल साहु, श्रीमति गौरी, श्रीमति बिंदु, के एल साहु, श्रीमती डाली एन शंकर , श्रीमती सेंगर एवंपरिवार विभागाध्यक्ष बी. एड. डॉ श्रीमती सुषमा पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में 100 विद्यार्थी उपस्थित थे और इनके द्वारा इस कार्यक्रम का लाभ उठाया गया ।