नईदिल्ली, १३ अगस्त । स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किए 1800 लोगों में 50 नर्सें और उनके परिवार भी शामिल हैं। शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनमें से तीन नर्सें हरियाणा के फरीदाबाद से होंगी। फरीदाबाद ब्लड बैंक की नर्सिंग आफिसर सविता रानी ने इस पहल की सराहना करते कहा कि इस भव्य अवसर का हिस्सा बनने के लिए बुलाए जाने से वह, उनका परिवार और अस्पताल के कर्मचारी खुशी और सम्मान अनुभव कर रहे हैं। सविता रानी को इससे पूर्व कोविड महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया गया था। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सीमावर्ती वाइब्रेंट विलेज के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में मदद करने वाले श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता और जिन लोगों ने देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद की और काम किया है, उन्हें भी इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सपरिवार आमंत्रित किया गया है।