
कोरबा। विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष्य में जिले के वन मंडल कटघोरा अंतर्गत जल विहार बुका में हाथी जागरूकता एवं वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेटा थे कार्यक्रम जनप्रतिनिधि संरपच सलिया भाठा आमा टिकरा, मड़ई, के अलावा विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजुर , युवा कांग्रेस जिला महा सचिव विनोद कुर्रे शामिल हुए। वन विभाग की ओर से उप वन मंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह, अभिषेक दुबे , राम निवास दहायत एवं वन मंडल कटघोरा के समस्त उप वन क्षेत्र पाल ,बीएफओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण , वन प्रबंधन समिति के सदस्य, हाथी मित्रदल के सदस्य एवं स्कूली बच्चों के मध्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक द्वारा विश्व हाथी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किया गया। ततपश्चात उप वन मंडलाधिकारी कटघोरा के ,द्वारा हाथी मानव द्वंत से होने वाली समस्याओं और उससे बचने के उपायों , प्रबंधन पर जानकारी दी गई। ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा हाथी मित्र दल के सदस्य ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्र छात्राओं को रात्रि के दौरान हाथी से बचाव हेतु टार्च का वितरण किया । इसी क्रम में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुका में विधायक के करकमलों से पौध रोपण किया गया । जिसमें स्कूली छात्रों एवं ग्रामीणों ने भी सहभागिता दी । यहां नारियल, हाईब्रीड आम अमरूद जामुन जैसे फलदार वृक्षों का का रोपण किया गया।





















