
डभरा । ग्राम कोटमी में एक आरा मिल में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की लकड़ी, मोटर व मशीन जलकर खाक हो गई । आरा मशीन के पास लगी एलटी लाइन का तार टूट कर नीचे गिरा था। जिसके चलतेआग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । डभरा थाना क्षेत्र केग्राम कोटमी निवासी रामेश्वर प्रसाद पटेल कई सालों से आरा मिल का संचालन कर रहे हैं। यहां लकड़ी चीरने का काम होता है। 12 अगस्त की रात्रि लगभग 11 बजे रामेश्वर प्रसाद पटेल के घर वालों के फोन पर गांव के युवको ने बताया की आरा मशीन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि आरा मिल में आग लगी है और वहां मशीन के साथ लकडिय़ां भी जल रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डी बी पावर कंपनी एवं आरकेएम पावर जेन कंपनी के फायर ब्रिगेड को दी । कंपनी की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। ग्रामीणों ने भी पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग की लपटेंतेज थी और इससे आरा मिल , आटा चक्की, कटर मशीन, नापतौल मशीन और लकडिय़ां खाक हो गई। 8 घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड आपरेटर राजेश केंवट व शुभम यादव का योगदान रहा। गीतांजलि पटेल भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहयोग किया। आगजनी से लाखों रूपए का नुकसान का अनुमान है। लोगों ने डायल 112 पुलिस वाहन को आग लगने की सूचना दी । परंतु 112 वाहन में कार्यरत कर्मचारियों ने आने से मना कर दिया । इतनी बड़ी आगजनी की घटना में भी पुलिस वाहन 112 मदद के लिए नहीं पहुंची वहीं सरकार द्वारा मदद के लिए ही 112 पुलिस वाहन की सेवा चालू की गई है। परंतु 112 वाहन में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आगजनी जैसे गंभीर मामले पर ध्यान नहीं दिया गया ।