कोरबा। युवा मोर्चा कोसाबाड़ी नगर मंडल के द्वारा कल निर्मला चौक से घंटाघर चौक तक तिंरगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष राठौर, दिनेश सेन,टिंकू रंजन, विवेक राजवाड़े, सिद्धात नारायण सोनी, असलम खान के द्वारा की जा रही है। कल पोड़ी मंडल में भी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा रोपण किया जाएगा । इस दौरान प्रभारी अनुराग दुलानी , मनोज डिक्सेना, रूपेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेगें। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा छुरी में जाकर शहीद व्यक्ति के परिजन से मुलाकात करते हुए उनका सम्मान किया गया। इस दौरान संतोष देवांगन, अभिषेक गर्ग, शमजीत सिंह, जय गर्ग, तुषार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। ग्राम बेंदरकोना में भी शहीद व्यक्ति के परिजन से मिलते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल सिंह ,मनोज धीवर, कमलेश अनंत, किशन साव, प्रकाश यादव, शुभभ हलवाई सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। युवा मोर्चा के रायगढ़ सह प्रभारी आज मेरा माटी मेरा स्वाभीमान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक लेगेें। जबकि चांपा सह प्रभारी सुभाष राठौर के द्वारा जांजगीर जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। मुरली नोनबिर्रा व चोढ़ा में पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष उत्तम पटेल ने लाभार्थियों का सम्मान किया। इस दौरान प्रमोद पटेल नंद पटेल उषा विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।