धमतरी। धमतरी शहर से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में युवती पर चाकू से हमला किया गया है. घर में घुसकर दो युवकों ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जितेश्वरी साहू घर में अकेली थी. मामूली विवाद पर दो युवकों ने चाकू मार दिया। फिलहाल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एवं तलाश शुरू कर दी है. युवती की हालत स्थिर है.