
प्रतापपुर। प्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला पंडोपारा (सेमरा खुर्द) में एक धर्म विशेष की शिक्षिका पर स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को धार्मिक किताबें बांटने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नू सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंप उक्त शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम सेमरा खुर्द की पंडोपारा प्राथमिक शाला में पदस्थ एक महिला शिक्षिका पिछले एक साल से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को धार्मिक पुस्तकें बांटकर उनको रोज सुबह और शाम पढऩे को कहा जाता है।
























