
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह की ओर से बजरंग दल पर दिए बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है।नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बजरंग दल पर बैन लगाना तो दूर सोच भी नहीं सकते। कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है। कुछ दिनों में सारे जाले साफ हो जायेंगे। गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले पाकिस्तान जिंदाबाद – काजी साहब जिंदाबाद सुनाई देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। नरोत्तम ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह जहां-जहां जाएंगे वहां, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने गुलाम नबी आजाद के बयान का भी समर्थन किया है। नरोत्तम ने कहा कि आजाद कांग्रेस से दूर होने के बाद सच बोल पाए हैं। कांग्रेस अपने नेताओं को सच बोलने से रोकती है।