जांजगीर। जनसेवक अमर सुल्तानिया के द्वारा जांजगीर चांपा विधानसभा के सभी बूथों पर विशाल नि:शुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है, विशाल नि:शुल्क रक्त परीक्षण का शुभारंभ ग्राम अमोरा से किया गया। पहले दिन करीब 150 लोगो ने अपना रक्त परीक्षण कराया साथ ही सभी को ब्लड ग्रुप कार्ड दिया गया एवं ब्लड डोनेट से संबंधित पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा हैं। इसी कड़ी में हमारे द्वारा विशाल नि:शुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन जांजगीर चाम्पा विधानसभा के हर बूथ में किया जा रहा है। बल्ड डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचाते है, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगो को इसके बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। साथ ही रक्त का कोई विकल्प नही है, और नही इसे बनाया जा सकता है, यदि कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसका रक्त 24 घंटे से लेकर 7 दिन के अंदर प्राकृतिक रूप से आपूर्ति कर देता है। रक्तदान से तनाव कम होता है, रक्तदान से ब्लड प्रेशर और दिल का जोखिम कम हो जाता हैं। रक्तदान कीजिए जीवन का तोहफा दीजिए। आयुष्मान पैथोलेब चांपा के द्वारा सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं। आयुष्मान पैथोलेब के अरविंद सारथी एवं बी.एम. चौहान द्वारा सहयोग किया जा रहा है। विशाल नि:शुल्क रक्त परीक्षण के शुभारंभ के अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया, भुपेन्द्र साहू, खम्हन तिवारी, मुकेश भोपालपुरिया, रामलल्ला सिंह, धनंजय तिवारी, विरेन्द्र साहू, ईतवारी सूर्यवंशी, रोहित सोनी, संतराम कर्ष, लक्ष्मीप्रसाद कश्यप, कन्हैया कश्यप, कार्तिक कश्यप, दिलीप कश्यप, जुड़ावन लाल पटेल, गंगाधर साहू, मनोज कुमार तिवारी, संजय तिवारी, रामकीर्तन कश्यप, छोटू साहू, बालमुकुंद पटेल, उदयराम पटेल, रामखिलावन कश्यप, जिवराखन पटेल, रामप्रसाद साहू, छोटेलाल कश्यप, शिवचरण कश्यप, भरतलाल कश्यप सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थि थे।