रामानुजगंज। वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम गडग़ोड़ी, कृष्णनगर, धमनी में वाड्रफनगर रेंज की ओर से आए 35 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। दो दिनों में हाथियों ने 34 किसानों के धान, तिल, मेझरी, मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाया। रेंजर संतोष पांडे के नेतृत्व में वन अमला एवं हाथी मित्र दल ग्रामीणों को हाथियों से बचने की सलाह दे रहा है। विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा क्षति का आकलन कर तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।16 अगस्त की रात वाड्रफनगर रेंज की ओर से 35 हाथियों का दल गडग़ोड़ी पहुंचा। इस दल में 11 नर, 19 मादा, पांच बच्चे हैं। इस दल ने 17 अगस्त को कामेश्वर, अनुज प्रकाश,वीरेंद्र मरकाम, रामजीत की फसल को नुकसान पहुंचाया वहीं गुरूवार रात सुखदेव, शिवकुमार, रामप्रताप, रामनंदन रघबीर, गौरीशंकर, अरविंद तिवारी, रामशरण,धर्मपाल सहित 29 किसानों के धान, मक्का, तिल की फसल को नुकसान पहुंचाया। हाथियों के द्वारा एक बोरिंग को तहस नहस कर दिया गया। हाथियों के क्षेत्र में आ जाने से ग्रामीण दहशत में है। रेंजर संतोष पांडे सहित वनपाल शांति प्रकाश लकड़ा, कृष्ण कुमार पैकरा नरेश कुमार पैकरा कलेश्वर राम सहित हाथी मंडल एवं सुरक्षा श्रमिक के द्वारा लगातार मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। कांग्रेस नेता संतोष यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी क्षति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि 17 अगस्त को 35 हाथियों के दल के द्वारा छह किसानों का वही गुरूवार रात 29 किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया गया है। क्षति का आकलन किया जा रहा है।