
बैकुंठपुर विधानसभा से अब तक 17 दावेदार सामने आए
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बैकुंठपुर विधानसभा से अब तक 17 दावेदारों ने टिकट के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह से राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में जाकर लिया और एक दावेदार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने अपना आवेदन पूरे फॉर्मेट में भरकर जमा कर दिया है। वहीं कांग्रेस के पी सी सी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यवत सिंह,पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद,संगीता राजवाड़े,चंद प्रकाश राजवाड़े, ईश्वर दयाल सिंह,पितांबर सिंह,अरविंद सिंह संगीता सोनवानी,गणेश राजवाड़े, कमलाकांत साहू,रामधन देवांगन, भूपेंद्र यादव,ने आवेदन फार्म लिया है आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है द्य बैकुंठपुर कोरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जा रही है। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे जिसे भर कर देना होगा द्यजानकारी के मुताबिक 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती है,और कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पास आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगेद्य 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी बैठक कर 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे कांग्रेस चयन समिति की बैठक में बनाए गए फार्मूले के अनुसार टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे द्यकिसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होगा।