प्रतापपुर। चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम दरहोरा में एक ग्रामीण ने मामूली विवाद में अपने जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को ग्राम दरहोरा निवासी बिशुन सिंह ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अगस्त की रात्रि उसके पिता अमरसाय सब्जी पहुंचाने मामा के घर गए थे। वापस नहीं आने पर अपनी मां और बहन के साथ घर से बाहर निकले तो मामा मान सिंह हाथ में कुछ लेकर दौड़ते भाग रहा था। मामा के घर पास सड़क में उसके पिता गिरे हुए थे। उसके शरीर में धारदार हथियार से मारने के निशान थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चंदौरा ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपित मान सिंह पिता स्व. बालसाय उम्र 32 वर्ष ग्राम दरहोरा, थाना चंदौरा को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि जीजा अमरसाय उस पर झाडफ़ूंक करा रहा था। इससे उसकी दिमागी हालत खराब हो रही थी। इसी कारण उसने टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में एएसआई रामसिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर राम मरावी, उदय सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, मनमोहन विश्वकर्मा व नरेन्द्र निकुंज सक्रिय रहे।