
कोरबा। गोड़ानाला बांध में नहाने के दौरान डूबने से 36 वर्षीय प्रेम सिंग पिता आनंद सिंह की मौत हो गई। मृतक विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरवा समुदाय से जुड़ा था और छातासरई का निवासी था। बाल्को नगर पुलिस थाना से लगभग 16 किलोमीटर दूर में घटना हुई। एएसआई सुकलाल सिदार ने बताया कि अब तक की सूचनाओं के हिसाब से गहरे पानी में डूबने से ही पहाड़ी कोरबा व्यक्ति की मौत हुई है । मृतक का शव मौके से बरामद कर लिया गया है। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। याद रहे संरक्षित जनजातियों को लेकर कई प्रकार के प्रावधान सरकार ने किये हैं और इस पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।