
जांजगीर-चाम्पा। चुनाव के नजदीक आते ही सभी प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए है तो वही देश में 18 वर्ष के उम्र में पहले युवाओं को वोट डालने का अधिकार दिलाने वाले। महिला शसिक्त करण को आगे बढ़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती के एक दिन पहले जिला पंचायत के क्षेत्र 3 सदस्य सभापति एवं प्रदेश किसान कॉग्रेस के महासचिव एवम् साहू समाज के ज़िला साहू संघ सलाहकार राजकुमार साहू जांजगीर-चाम्पा विधान सभा के लिये अपना चुनावी आवेदन चाम्पा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी को सौपा है। आप को बता दे की राजकुमार साहू शुरू से ही कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे है। श्री साहू प्रथम बार जिला पंचायत का चुनाव लड़े और वे हजारों वोट से विजयी हुए और क्षेत्र के लगातार सेवा कर रहे, साथ ही प्रदेश सरकार के योजनाओं जन-जन तक पहुँचा भी रहे हैं। उनकी इस सक्रियता को देखते हुए भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा के सहमति से प्रदेश किसान कॉग्रेस के महासचिव बनाया गया। किसान कॉग्रेस के महासचिव का दायित्व मिलने उपरांत क्षेत्र के किसानों के सेवा में लगे हुए हैं। अब बात करे इनकी सामाजिक जीवन शैली की तो राजकुमार साहू शुरू से ही सामाजिक तौर पर लोगो के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे है।