
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को 900 फीट ऊंचाई पर एक केबल कार में फंसे सभी आठ लोगों को 14 घंटे से अधिक लंबे ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। इनमें छह स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल, केबल कार में अचानक आई खराबी के कारण यह हादसा हुआ। देश के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना बट्टाग्राम जिले में अलाई तहसील में हुई। मंगलवार सुबह आठ बजे बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तभी केबल तार नीचे लटक गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए।बता दें कि बच्चे इसी केबल कार के जरिए घाटी और नदी पार करके स्कूल जाते हैं। बचाव अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं के कारण बचाव अभियान आसान नहीं था।सहायक आयुक्त (एसी) जवाद हुसैन ने कहा कि केबल कार ऊंचे पहाड़ों और चट्टानी सतह से घिरी गहरी खाई के बीच झांगरी नदी के किनारे घंटों तक लटकती रही। गनीमत रही कि इसमें सवार सभी आठों लोग सकुशल बचा लिए गए।