
पटना, २५ अगस्त । बिहार के सारण जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। श्राद्ध का भोज खाकर वापस लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर 6 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर गोपालगंज लौट रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई, जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार छह में से एक शख्स ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। घटना मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मसरख थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।मसरख थाना पुलिस ने शवों को गहरे पानी में डूबी स्कॉर्पियो से बाहर निकलवाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बंगही गांव में रिश्तेदारी में श्राद्ध का भोज खाकर वापस आ रहे थे। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई और वाहन गहरे पानी में जा गिरा।