
नईदिल्ली, २७ अगस्त । कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब से अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया है, तब से वह बी-टाउन के पावर कपल बन गए हैं। हाल ही में, दोनों अपने काम से फुरसत पाकर वीकेंड एन्जॉय करने घर से बाहर निकले और कैमरे में कैद हो गए। दरअसल, 26 अगस्त की रात सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी डिनर डेट एन्जॉय करने बाहर निकले। दोनों को मुंबई के रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा ने कपल गोल्स देकर पूरी लाइमलाइट चुरा ली। सिद्धार्थ और कियारा का वीडियो भी सामने आया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों कार से निकलकर सीधा रेस्तरां में चले गए। इस दौरान सिद्धार्थ ब्लूट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस और स्नीकर्स में हैंडसम लग रहे थे। वहीं, व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में कियारा बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। खुले बाल और कम मेकअप से एक्ट्रेस ने अपना आउटिंग लुक पूरा किया। काफी समय बाद सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ देखकर उनके चाहने वाले उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस दोनों को क्यूट कपल बता रहे हैं। एक ने तो कहा, वे एक-दूजे के लिए ही बने हैं। कुछ ने उनकी जोड़ी को परफेक्ट बताया।24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सिद्धार्थ और कियारा स्टारर फिल्म शेरशाह (2021) को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म को काफी पसंद किया गया था। तीन साल तक अपने रिश्ते को गुपचुप रखने वाले इस कपल ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। दोनों को फिल्म शेरशाह के सेट पर प्यार हुआ था। तब से वे एक-दूसरे को दुनिया की नजरों से बचकर डेटिंग कर रहे थे। सत्यप्रेम की कथा की सफलता के बाद कियारा आडवाणी जल्द ही राम चरण के साथ फिल्म गेम चेंजर में दिखाई देंगी। खबरें हैं कि वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में भी नजर आ सकती हैं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास फिल्म योद्धा है। ये फिल्म 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। मूवी में सिद्धार्थ, दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।